धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा

धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा 

वल्नरेबल पॉकेट्स पर जाकर ग्रामीणों से की बात,

कहा निष्पक्ष और भयमुक्त होकर करें मतदान,

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी के मतदान केंद्रों का दौरा कर आवशयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर वल्नरेबल पोकेट्स पर ग्रामीणों से बात कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान बसेड़ी के निधारा , भारली तथा बागथर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, साइनेज, रैंप सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भारली गाँव में संवेदनशीलता की दृष्टि से ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों द्वारा ने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या नही होना बताया गया। उन्होंने ग्रामीणों से भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी बसेड़ी रामसिंह राजावत सहित प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी साथ रहे।