दौसा : होम वोटिंग हेतु मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त
दौसा: होम वोटिंग हेतु मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त
दौसा, 29 अक्टूबर । जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 31 अक्टूबर को पं. नलकिशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा में आयोजित होने वाले होम वोटिंग हेतु मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण (आधा दिवस) के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं ।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक उपचार व चिकित्सा सुविधा हेतु प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण दिवसों में एक चिकित्सका टीम मय मेडिकल किट एवं एम्बूलेन्स उपलब्ध करावेंगे । आयुक्त नगर परिषद दौसा प्रशिक्षण स्थल के दोनों ब्लाक के प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में प्रतिदिन समुचित साफ सफाई व्यवस्था कराना तथा शौचालयों की प्रतिदिन साफ सफाई सुनिश्चित करते हुए दमकल उपलब्ध करावायेंगे । प्रभारी अधिकारी मतदान दल एवं मतगणना दल गणना प्रकोष्ठ में सभी प्रशिक्षणार्थियों के उपस्थिती पतर््क प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराने एवं उनकी उपस्थिती दर्ज किये जाने के लिए प्रशिक्षण स्थल पर मतदान अधिकारियों की परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु कार्मिकों की नियुक्ति करेंगे। प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ दोनों ब्लॉक में प्रशिक्षण कक्षों के बाहर पीने के पानी प्रत्येक कक्ष पर एक ड्रम पानी एवं चार मग की व्यवस्था करेंगे प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में पावर पाँइंट व एक्सटेंशन लाईन, लेपटोप मय प्रोजेक्टर, स्क्रीन मय ऑपरेटर तथा माइक उपलब्ध करावेंगे, दोनों ब्लॉक के प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में लेक्चर स्टेण्ड की व्यवस्था कराना, विज्ञान ब्लॉक के प्रशिक्षण कक्षों में मेज कुर्सियों की (प्रति कक्ष 50 प्रशिक्षणार्थी) समुचित व्यवस्था करना, प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में 02 तख्त मय चद्दर एवं 05 कुर्सी कमरे के अन्दर, एवं 02 तख्त मय चद्दर एवं 04 कुर्सी कमरे के बाहर उपलब्ध करवाना, कला ब्लॉक के कमरा नम्बर 101 एवं 102 मे सामने के लॉन में कन्ट्रोल रूम हेतु 01 माइक साउण्ड सिस्टम एवं 02 तख्त एवं 10 कुर्सी मय चद्दर तथा चिकित्सा टीम हेतु 02 तख्त एवं 05 कुर्सी मय चद्दर उपलब्ध कराना, कला ब्लॉक के कमरा नम्बर 116 के सामने के लॉन में निर्वाचक नामावली के कार्मिकों हेतु 03 तख्त एवं 10 कुर्सी मय चद्दर उपलब्ध कराना। प्रशिक्षण स्थल पर अधीक्षण अभियन्ता जे.वी.वी.एन.एल.प्रशिक्षण अवधि के दौरान निर्बाध विद्युत आपुर्ति सुनिश्चित करेंग।, प्रभारी अधिकारी अनुमति प्रकोष्ठ प्रशिक्षण स्थल पर समस्त प्रशिक्षार्थियों के पहचान पतर्् बनाने की व्यवस्था करेंगे, डाक मत प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मतपतर्् जारी करने की प्रक्रिया के लिए सामाग्री सहित कार्मिक नियुक्त करेंगे उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी दौसा सिकराय, महवा, लालसोट, बाँदीकुई पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीयों के प्रथम प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेतर्् की निर्वाचक नामावली के साथ कार्मिक नियुक्त करेंगे, उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारी रसद प्रकोष्ठ होम वोटिंग के लिए गठित मतदान दलो हेतु 225 पैकेट अल्पाहार और 02 बार चाय तथा पीठासीन अधिकारीयों एवं मतदान अधिकारीयो के अतिरिक्त प्रथम प्रशिक्षण में 425 व्यक्तियों की प्रावधान अनुसार चाय अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करेंगे।