धौलपुर : व्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण
व्यय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण
व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वाश ने धौलपुर सूचना केन्द्र कार्यालय में संचालित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति-एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।
पर्यवेक्षक ने इस दौरान एमसीएमसी प्रकोष्ठ के विभिन्न प्रबन्धों तथा कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली और प्रकोष्ठ से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। व्यय पर्यवेक्षक ने मीडिया पर उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रचार खर्च की मॉनिटरिंग एवं संधारण के सम्बन्ध में प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्य तथा इनसे संबंधित दस्तावेजीकरण का अवलोकन किया।
प्रकोष्ठ गतिविधियों विस्तृत जानकारी प्रदान की
इस अवसर पर एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी रोहित मित्तल ने प्रकोष्ठ की तमाम गतिविधियों पर बिन्दुवार जानकारी दी और विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन कराया। प्रकोष्ठ प्रभारी ने अब तक विभिन्न समाचार पत्रों में राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा जारी किये गये विज्ञापनों की राशि खर्च में शामिल करने की जानकारी दी गई। उन्होंने व्यय पर्यवेक्षक को बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन सीईओ, डीईओ, एटी टीम तथा चारों विधानसभाओं के आरओ को भी नियमित रूप से सूचनाएं सम्प्रेषित की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न टीवी चैनल तथा समाचारों पत्रों मंे राजनैतिक विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार पट्टी इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
व्यय पर्यवेक्षक ने एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज एण्ड मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा निर्देशित किया कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार कार्य गति पकड़ेगा, उसी के अनुरूप सतर्क रहकर राजनैतिक दल व संबंधित उम्मीदवार के खर्च में राशि शामिल करवाने का कार्य व्यवस्थित रूप से किया जाये।
इस दौरान उन्होंने लेखा दल, वीडियो अवलोकन दल का अवलोकन कर व्यय अनुवीक्षण संबंधी कार्यों की जानकारी ली और चुनाव आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इसके अतिरिक्त धौलपुर खेत्रा के भदियाना अन्तर्राज्यीय बॉर्डर का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।