राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जोधपुर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी  

राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जोधपुर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी  
राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में जोधपुर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी  

राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने जोधपुर के खिलाड़ियों ने मारी बाजी 

व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया और डिफरेटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ़ इंडिया के बैनर ,तले भिवाड़ी में राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ईसीआर बिल्डटेक के मलिक इमरान भाई के सहयोग से राष्ट्रीय स्तरीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम टूर्नामेंट हुआ राजस्थान और मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की हुए 2-1 से राजस्थान ने मैच जीता जिसमें राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के मैनेजर जवान बन गोस्वामी जो विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान जोधपुर के निर्देशक विजय सिंह मेड़तिया ने बताया है कि इस स्थान के पांच खिलाड़ियों ने राजस्थान व्हीलचेयर टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें जनक सिंह इसाक खान सहीराम जितेंद्र सिंह मोहन सिंह यह इस सरथान खिलाड़ी हैं यह श्रृंखला जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया जिसमें राजस्थान टीम के कप्तान भारत पवार उप कप्तान नरेंद्र बारोलिया विश्वेंद्र सिंह सहीराम बामनिया पृथ्वी सिंह जवान बन गोस्वामी जनक सिंह सुरेश मिर्धा राम खिलाड़ी जुबेर खान आदि टीम में शामिल थे और पहले मैच में मैन ऑफ द मैच सही राम बामनिया और मैन ऑफ द सीरीज सहीराम बामनिया को मिला और इस स्थान के खिलाड़ियों ने वर्तमान में कोच श्रीमान राहुल बिश्नोई गांव रोहिचा कला के नेतृत्व में अभ्यास कर रहे हैं।