तमिलनाडु के मदुरै में चिथिराई त्योहार मनाया गया
तमिलनाडु के मदुरै में चिथिराई त्योहार मनाया गया। ये भगवान शिव और देवी मीनाक्षी के विवाह का महोत्सव है। इस साल का चिथिराई उत्सव 12 अप्रैल को शुरू हुआ था। 15 दिनों तक चलने वाले महोत्सव की शुरूआत मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर से हुई थी।