कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर स्वीप टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों से दिया गया जागरूकता का संदेश
कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर स्वीप टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियों से दिया गया जागरूकता का संदेश
जोधपुर लोकसभा चुनाव हेतु 26 अप्रैल को जोधपुर जिले में मतदान होना है।मतदाताओं के जागरूकता हेतु स्वीप टीमों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।जोधपुर शहर स्वीप टीम सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद की स्वीप टीम व जोधपुर शहर स्वीप टीम की सक्रिय सहभागिता से उन मतदान केंद्रों पर जहाँ पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जनसंपर्क द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के महत्व के बारे में बताया ।केसर सिंह राजपुरोहित ने सभी को विभिन्न एप की जानकारी प्रदान की साथ ही मतदान दिवस के दिन बूथ पर कितने वोटर वोट देने हेतु कतार में है इससे संबंधित सुगम्य एप के बारे में भी बताया। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के इन्द्रविक्रम सिंह चौहान के निर्देशन में स्वीप टीम ने पोस्टर, स्टीकर ,मार्गदर्शिका आदि का वितरण किया गया।इन्द्रविक्रम सिंह ने मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान की जिनकी सहायता से भी मतदाता वोट कर सकता है। आज की स्वीप गतिविधियों का आयोजन डी एस कॉलोनी स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 122 ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी बूथ नंबर 147 , केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स स्टेशन के बूथ नंबर 172 व 173 पर यह सभी गतिविधियाँ आयोजित की गई।इसी के साथ इन बूथों व इनके आसपास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता हेतु मोबाइल वैन से ऑडियो ,वीडियो प्रचार भी किया जा रहा है।आज की गतिविधियों में दीपा टाक, वीणा, सुनील, प्रेम कुमार, कपिल, दिनेश चौधरी, जसवंत सिंह , नरपत सिंह ,रमेश सोलंकी,राजेश गोदारा, जुगल किशोर आदि की सक्रिय सहभागिता रही।