जोधपुर : केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में दिलाई मतदान की शपथ, मतदान वाटिका में किया पौधरोपण
जोधपुर : केंद्रीय विद्यालय नम्बर 1 एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में दिलाई मतदान की शपथ, मतदान वाटिका में किया पौधरोपण
जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं ए डी एम प्रथम जोधपुर प्रहलाद सहाय नागा के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर की सी डी ई ओ सीमा शर्मा, स्वीप टीम प्रभारी पेमाराम पूनियां ,सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित, के सानिध्य में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एयरफोर्स स्टेशन , जोधपुर में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रहलाद सहाय नागा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, इस हेतु सभी को प्रेरित करते चलो, 26 अप्रैल मतदान अवश्य करना है।सी डी ई ओ सीमा शर्मा ने कविता के माध्यम से सभी को वोट देने हेतु प्रेरित किया, साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग के सभी निजी व सरकारी
विद्यालयों,शिक्षकों, कार्मिको को मतदाता जागरूकता हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिये।पेमाराम पूनिया ने मतदान के महत्व व स्वीप के बारे में बताया।केसर सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय स्टाफ व उपस्थित मतदाताओं को विभिन्न एप की जानकारी दी व एप डाउनलोड हेतु प्रेरित किया ।स्वीप टीम द्वारा सभी को संकल्प पत्र भरवाए व मतदाता शपथ भी दिलवाई ।इसी के साथ विद्यालय में मतदान वाटिका के अंतर्गत सभी के द्वारा पौधरोपण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक वर्मा ने सभी से अधिक से अधिक मतदान हेतु आह्वान किया व कार्यक्रम के अंत मे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।आज की स्वीप गतिविधियों के आयोजन व पौधरोपण कार्य व मतदान वाटिका निर्माण में स्वीप टीम के जुगल किशोर राठौड़, राजेश गोदारा, अनुपाल सिंह, महेंद्र चौधरी का सक्रिय योगदान रहा।