दूदू : महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई
दूदू : महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री ढाका ने महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को नल कनेक्शन से वंचित 71 विभागीय आंगनबाडी केन्द्रों पर नल कनेक्शन हेतु अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग से समन्वय करने, आंगनबाडी केन्द्रों पर नल कनेक्शन की सूची कारही सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय आंगनबाडी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन की स्थिति पर चर्चा कर जिले में विद्युत कनेक्शन से शेष आंगनबाडी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन की फाइल जमा करवाकर सहायक अभियन्ता कार्यालय से सम्पर्क करने तथा विद्यालय में संचालित आंगनबाडी केन्द्र जिनके भवन मरम्मत की जरूरत है की सूची तैयार कर उपनिदेशक कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वेदान्ता फाउण्डेशन जयपुर की प्रतिनिधि को दूदू जिले के फागी में 11, मौजमाबाद में 38 एवं दूदू में 4 सहित कुल 53 आंगनबाडी केन्द्रों को नन्दघर योजना में विकसित करने के निर्देश दिए।बैठक में उपनिदेशक सिकरामा राम चोयल, आशीष नवल, सीडीपीओं दूदू, मुन्नी मीणा, सीडीपीओं फागी, मनोरमा चौहान, महिला पर्यवेक्षक मौजमाबाद, कृपा पांचाल, प्रभारी वेदान्ता फाउण्डेशन जयपुर और मनीषा अग्रवाल, महिला पर्यवेक्षक उपस्थित रही।