जयपुर के झोटवाड़ा में दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव 2024 का आयोजन
दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव 2024 का आयोजन झोटवाड़ा स्थित करणी माता मंदिर में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय उत्सव में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय उत्सव में 11 कुंडीय यज्ञ, रात्रि जागरण, भव्य शोभायात्रा और शानदार डांडिया महोत्सव ने सभी को मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने करणी माता मंदिर से रूड महल तक शोभायात्रा ने यात्रा निकाली। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बनाया। वहीं डांडिया महोत्सव में लोगों ने गरबा खेला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह ने महोत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।