आरडीटीसी सिंगावल पर शुरू हुई निःशुल्क एक दिवसीय ड्राइवर रिफ़्रेशर ट्रेनिंग
आरडीटीसी सिंगावल पर शुरू हुई निःशुल्क एक दिवसीय ड्राइवर रिफ़्रेशर ट्रेनिंग
एक वर्ष में 10 हज़ार ड्राइवरों को दी जायेगी निःशुल्क ट्रेनिंग-ऋतु चौहान
सिंगावल- ग्राम सिंगावल के एन.एच 48 पर स्थित देश का पहले रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर आज से हेवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक वाहन चालकों के लिए निःशुल्क एक दिवसीय ड्राइवर रिफ़्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू होगा। यह कार्यक्रम मुख्यतः हेवी लाइसेंस धारक वाहन चालकों के लिए है।संस्थान की निदेशक ऋतु चौहान ने बताया कि देश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतो को कम करने के लिए देश में कुशल ड्राइवर तैयार करने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत पीपीपी मोड़ पर निर्मित रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर सिंगावल पर डी बी स्किल,स्किल इंडिया और श्रीराम फाइनेन्स सेवा संकल्प के संयुक्त तत्वावधान में वाहन चालक कौशल विकास संस्थान ,सिंगावल द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 30 लोगो का बैच बनाकर लगभग 10 हज़ार हेवी ड्राइविंग लाइसेंस धारक वाहन चालकों को एक वर्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इसमें बैच का समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा इस दौरान ड्राइवर को नवीन वाहन टेक्नोलॉजी, सड़क सुरक्षा नियम, विनिमयों एवं मानकों की ट्रेनिंग देने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य और आँखों की जाँच की जाएगी उसके पश्चात स्किल इंडिया असेसमेंट द्वारा जारी सर्टिफिकेट देकर एक हज़ार रुपये क़ीमत का ड्राइवर किट (केप,टी-शर्ट,बैग और ब्लेंकेट) निःशुल्क दिया जाएगा। संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र सिंह धेतरवाल ने बताया कि ड्राइवरो को आने से पहले बैच के लिये प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिये संस्थान के फ़ोन नंबर 9521603796,9521203796 पर कॉल कर प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।जिस दिनांक के लिए उनका रजिस्ट्रेशन होगा उस दिनांक को ड्राइवर को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, हेवी ड्राइविंग लाइसेंस और दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो लेकर संस्थान आना होगा।संस्थान के अनुदेशक भरतराज गुर्जर, मान सिंह रावत , खेताराम चौधरी ट्रांसपोर्टरों से सम्पर्क कर इस योजना का लाभ लेने के लिए आस-पास के ज़िलों में बैठकें कर वाहन चालकों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित कर रहे है अब तक 300 से अधिक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।