छत्तीसगढ़ : पोड़ी गोसाई में महुआ शराब नहीं बनाने का लिया गया निर्णय
छत्तीसगढ़ : पोड़ी गोसाई में महुआ शराब नहीं बनाने का लिया गया निर्णय
कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी गोसाई में आज ग्राम पंचायत भवन पर संगवारी पुलिस का बैठक समस्त ग्राम वासियों द्वारा रखा गया था जिसमें महिलाएं और पुरुष सभी लोगों का उपस्थित था जिसमें ग्राम जटगा चौकी प्रभारी द्वारा यातायात नियम का पालन करना, मोबाइल के बारे में सभी को जानकारी दिया गया मोबाइल से ओटीपी मांग कर ठगी का शिकार होना पड़ता है, अगर आप बैंक पैसा लेने जाते हैं तो बैंक से सीधा घर जाये सोने चांदी चमकने वाले से बचें बाहरी लोगों का जानकारी रखें और बाहरी लोगों को घर के अंदर लाकर सामान खरीदी न करें सभी प्रकार की क्राइम से बच्चे यातायात नियम का पालन हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं गाड़ी का सभी प्रकार की दस्तावेज गाड़ी पर रखें शराब पीकर किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं और ग्राम में शराब न बनाएं इस प्रकार समस्त महिलाओं और पुरुष द्वारा समिति बनाया गया ग्राम वासियों द्वारा महिला समिति के अध्यक्ष सुमित्रा बाई, और सचिव ललिता बाई को बनाया गया इसी प्रकार पुरुष समिति द्वारा छात्रधारी सिंह, को अध्यक्ष बनाया गया है और सचिव जिर जोधन सिंह को ग्राम वासियों द्वारा बनाकर शराब नहीं बनाने का समस्त ग्राम वासियों द्वारा निर्णय लिया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच गिरवरी बाई, उप सरपंच माखन सिंह, ग्राम पंचायत पोड़ी गोसाई के सरपंच पति फूल सिंह, ग्राम पंचायत सचिव वीर सिंह जटगा चौकी प्रभारी धनंजय सिंह, आरक्षक मनोज मरकाम सभी लोगों का उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया।