कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र लोडीबहरा में परीक्षण   

कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र लोडीबहरा में परीक्षण   

कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र लोडीबहरा में परीक्षण  

तुमान कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र लोडीबहरा में परीक्षण सह, कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें आज हाथी प्रभावित क्षेत्र पर हाथी से बचाव के उपाय एवं सुझाव ग्राम वासियों को दी गई प्रशिक्षण के दौरान हरे भरे झाड़ की कटाई को रोकने के लिए समझाइए दी गई इस मौके पर जटगा पटवारी , अमली कुंडा पटवारी, मुकवा के पटवारी उपस्थित थे ग्राम पंचायत पर एट बनाने का काम जोरों पर है और जंगल से लकड़ी काट काट कर ईद बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है इसकी जानकारी राजस्व अधिकारी को दी जा चुकी है की राजस्व भूमि पर लगा झाड़ ग्राम वासियों के द्वारा कट कट कर एट बनाने के पकने के लिए उपयोग किया जा रहा है जिसकी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा ग्राम वासियों को दी गई की हरे-भरे झाड़ को ना काटे और जंगल में आग ना लगाये जंगल से बहुत कुछ ग्राम वासियों को फायदा होता है जिसका उपयोग हम स्वयं करते हैं इस मौके पर प्रशिक्षण देने आए प्रभात दुबे जी और जटगा वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तम मिश्रा, अमर मानेश्वर, प.स.जटगा पश्चिम सुनील डिक्सेना प.स. जटगा पूर्व निर्मल सोनी प.स. सुतर्रा मंगल सिंह नायक प.र. बासीन ब्रजपाल सिंह प.र. मुकुवा राकेश यादव प.र. फरसवानीडांड बलराम पोट्टे प.र. जटगा संजू मरकाम प.र. रावा अमृत कुंवर प.र. कांसामार राबिन भारद्वाज पर बिंझरा सुरेश चंद्रा प.र. ञिखुटी शारदा शर्मा प.र. सुतर्रा जनप्रतिनिधि पवन पोया जी एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत के सरपंच दाल प्रताप सिंह और सासिन सरपंच, आमा टिकरा सरपंच, मातिन सरपंच हाथी प्रशिक्षण में शामिल हुए थे।