TRAI का आदेश दिलाएगा महंगे रिचार्ज से छुटाकरा, अब अलग से मिलेंगे कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स
TRAI का आदेश दिलाएगा महंगे रिचार्ज से छुटाकरा, अब अलग से मिलेंगे कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स
भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले लगभग सभी वैधता वाले प्लान्स में डाटा ऑफर किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स की आवश्यकता होती है। फिर भी उन्हें डेटा वाला रिचार्ज प्लान करना पड़ता है, जो कि काफी महंगे होते हैं। अब आपकी इस समस्या का भी समाधान होने वाला है।
जी हां, अब टेलीकॉम रेग्युलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए ऐसे प्लान्स की पेशकश करना अनिवार्य कर दिया गया है, जो कि सिर्फ कॉलिंग और SMS फायदों के साथ आते हैं। साथ ही उनमें इंटरनेट डेटा की अनिवार्यता ना हो। आइए खबर को आगे समझते हैं।
TRAI की ओर से हुए बदलाव
TRAI का कहना है कि सर्विस प्रोवाइडर को कम से एक स्पेशल टैरिफ वाउचर विशेष रूप से वॉयस और SMS के लिए पेश करना होगा। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों से अधिक नहीं होगी। ये वैलिडिटी पहले 90 दिनों की थी, जिसे बढ़ाकर 365 दिनों में परिवर्तित किया गया है. कंपनी ने दूरसंचार कंपनियों को किसी भी वैल्यू के रिचार्ज वाउचर जारी करने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन उन्हें कम से कम 10 रुपये का रिचार्ज कूपन जारी करना होगा। इससे पहले के नियम की बात करें, तो दूरसंचार कंपनियों को 10 रुपये मूल्य और इसके गुणक में टॉप-अप वाउचर जारी करने की अनुमति देती थी।
मोबाइल प्लान्स में आया ये संशोधन उन यूजर्स के लिए काफी राहत भरा साबित होगा, जो कि डेटा सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सस्ते एवं किफायती प्लान्स की तलाश में रहते हैं। जिन्हें मजबूरी में डाटा बंडल वाले महंगे प्लान को चुनना पड़ता था।
Jio, Airtel करेंगी वॉयस और SMS प्लान्स जारी
TRAI की ओर से लागू की गई अनिवार्यताओं के बाद से सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL ने अब ऐसे प्लान्स को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो कि सिर्फ वॉइस कॉल, SMS सर्विस वाले STV प्लान्स के साथ आते हो और इनमें इंटरनेट डेटा ना हो।