जयपुर : अब निजी वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे पुलिस चिह्न-स्टीकर       

जयपुर : अब निजी वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे पुलिस चिह्न-स्टीकर       

जयपुर : अब निजी वाहनों पर नहीं लगा सकेंगे पुलिस चिह्न-स्टीकर                                                            

जयपुर : अजमेर बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने निजी वाहनों पर लगाए जाने वाले पुलिस के चिह्न. स्टिकर व लाल पट्टी हटाने के आदेश दिए। पुलिस अधिकारी व जवानों के वाहन पर स्टीकर लगे पाए जाने पर भी संबंधित थाना पुलिस व यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बढ़ते अपराध में देखने में आया है कि अपराधी निजी वाहन पर भी पुलिस के स्टीकर लगाकर चलते हैं। इससे कई बार नाकाबंदी या नाके पर खड़े पुलिस के जवान के लिए भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में एसपी विश्नोई ने अजमेर जिले में पुलिस के निजी वाहनों पर लगे नीले और लाल रंग के स्टिकर या राजस्थान पुलिस का कोई चिह्न, लाल पट्टी लगी पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

आड़ में पनप रहा अपराध

वाहनों पर स्टिकर की आड़ में अपराध पनप रहा है। अपराधी तत्व भी अपने निजी वाहन पर पुलिस या अन्य पेशे के लोगों के चिह्न लगाकर आसानी से निकल जाते हैं। यहीं नहीं यातायात पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भी इन चिह्न व स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है।

ऑटो रिक्शा-टेम्पो पर भी रौब

शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रूट टैक्सी में चलने वाले टैम्पो और ऑटो रिक्शा पर भी जमकर पुलिस चिह्न व स्टीकर का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि यातायात ट्रेफिक से बचाया जा सके। गौरतलब है कि कई पुलिसकर्मियों व उनके रिश्तेदारों तक के टैक्सी व टेम्पो शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं।