32 मिनट में 6 लाख के जेवर और नकदी पार कर गए चोर, मार्च में होनी है बेटी की शादी
32 मिनट में 6 लाख के जेवर और नकदी पार कर गए चोर, मार्च में होनी है बेटी की शादी
बीकानेर:बीछवाल थाना इलाके के समतानगर में चोरों ने एक ही रात में दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा लिए। चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरों ने एक शादीवाले घर को भी निशाना बनाया, जहां मार्च में बेटी की शादी है। चोर बेटी के जेवर चुरा ले गए। चोरों ने 32 मिनट में बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। घटना समता नगर स्थित ए-111 की है। पीड़ित अशोक अग्रवाल ने बताया कि 12 मार्च को बेटी की शादी है। 11 फरवरी को परिवार सहित पंजाब गए थे। 12 फरवरी को पड़ोसियों से सूचना मिली कि घर के दरवाजे खुले हैं। तब पुलिस को इत्तला दी। शाम को बीकानेर आने पर पाया कि घर के कमरों व अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। घर से 70-80 ग्राम सोना, 200 ग्राम चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपए की नकदी गायब थी।
ससुर से मिलने गए थे पंजाब
परिवादी अशोक अग्रवाल ने बताया कि कई दिनों से उनके ससुर की तबीयत गड़बड़ है। इसलिए परिवार सहित उनसे मिलने पंजाब गए थे। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। चोर 12 बजकर छह मिनट पर घर में घुसे और 12 बजे कर 38 मिनट पर बाहर निकले। सीसीटीवी में दो युवक कैद हुए हैं, जो घर की दीवार की रेलिंग फांद कर घर में घुसे और वापस रेलिंग फांद कर ही बाहर निकले।