बालोतरा : ओमाराम हत्या कांड मामले में मंडली SHO कमलेश कुमार सस्पेंड
बालोतरा : ओमाराम हत्या कांड मामले में मंडली एस.एच. ओ. कमलेश कुमार सस्पेंड
बालोतरा एस .पी हरि शंकर ने किया सस्पेंड, मामले को लेकर तीन दिन से चल रहा जोधपुर में धरना एम डी एम अस्प्ताल की मोर्चरी के आगे चल रहा धरना, मामले में ओमाराम के परिवार के दो सदस्यों को नौकरी और 1 करोड़ के मुआवजे की चल रही मांग, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी आज पहुंचे थे धरनास्थल, चौधरी ने चीफ सेक्रेटरी सहित कई अधिकारियों से की वार्ता, वार्ता के बाद बालोतरा कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने राज्य सरकार को भेजा मांग पत्र, चीफ सेक्रेटरी को भेजा 1 करोड़ मुआवजे व दो सदस्यों को नौकरी की सिफारिश की, मांगें माने जाने के बाद धरने के समाप्ति की घोषणा की