ये कैसा प्यार: प्रेमी के लिए अपनी ही मांग का उजाड़ दिया सिंदूर, दूसरी शादी की राह में रोड़ा बन रहा था पति

ये कैसा प्यार: प्रेमी के लिए अपनी ही मांग का उजाड़ दिया सिंदूर, दूसरी शादी की राह में रोड़ा बन रहा था पति

ये कैसा प्यार: प्रेमी के लिए अपनी ही मांग का उजाड़ दिया सिंदूर, दूसरी शादी की राह में रोड़ा बन रहा था पति

 पति ही परमेश्वर होता है लेकिन इस कलयुग में अपने पति को मारकर पराए पुर्ष से प्यार हो रहा है पंजाब के कपूरथला मे शादीशुदा महिला ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। इसलिए पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। 

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी।

एक कलयुगी पत्नी ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) वाले प्यार को पाने के लिए अपना ही सुहाग उजाड़ दिया। आशिक के प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। हत्यारी पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला पंजाब के कपूरथला का है। आरोपियों में मृतक की पत्नी तमन्ना और उसका आशिक होशियारपुर निवासी कुलदीप कुमार उर्फ रीपा है। एसएसपी गौरव तूरा ने आरोपियों को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

एसएसपी ने बताया कि 12 जनवरी को लखविंदर सिंह अपने गांव फूलेवाल (कपूरथला) से रात को ड्यूटी पर जा रहा था। रात करीब साढ़े सात बजे गांव डैणविंड के श्मशान घाट के पास सड़क पर दो अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया और उसके सिर पर तेजधार हथियार से कई वार किए। हमले में लखविंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गया और उसे गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया। 14 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पति को मारने की बनाई प्लानिंग

थाना कोतवाली की पुलिस ने मृतक लखविंदर सिंह के भाई बलविंदर सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस जांच के दौरान मिले सुबूतों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी तमन्ना को हिरासत मे लिया है