एसओजी की कार्रवाई : आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
एसओजी की कार्रवाई : आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्ताआर
जयपुर : पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख एडीजी वीके सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों आशुतोष मीणा (30) निवासी सिकरोदा मीणा थाना हिंडौन सिटी जिला करौली हाल जेईएन, रेलवे यमुना नगर हरियाणा एवं बाबूलाल सोनी (32) निवासी ग्राम पोस्ट ढिगाल थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू हाल जवाहरात की दुकान को गिरफ्तार किया है।
एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वी के सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में एसओजी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था। मामले में एसओजी की टीम लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
एडीजी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर पढ़ लिये थे। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एसओजी की टीम इस मामले में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। और अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।