विकसित भारत संकल्प यात्रा पर संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने की धौलपुर शिविर में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फैलो नजीर शेख और करुणा फैलो रेणु शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा पर संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने की धौलपुर शिविर में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फैलो नजीर शेख और करुणा फैलो रेणु शर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किया
धौलपुर, 04 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा धौलपुर स्टेडियम में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया। शिविरों में स्कूली छात्राओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुँचने पर स्वागत गान गाकर वैन का स्वागत किया।
। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्ति शिविरों में आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने को सभी को प्रेरित किया और उपलब्धि पर संभागीय आयुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने में और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले सभी युवा, छात्रों और पिरामल फाउंडेशन के गांधी फैलो नजीर शेख और करुणा फैलो रेणु शर्मा को प्रमाण