शेखावत ने ली चुटकी, जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालोर आ गया है केंद्रीय मंत्री बोले, कुछ दिन यहां प्रेम से रखना और वापस जोधपुर भेज देना
शेखावत ने ली चुटकी, जोधपुर का बच्चा भटकता हुआ जालोर आ गया है केंद्रीय मंत्री बोले, कुछ दिन यहां प्रेम से रखना और वापस जोधपुर भेज देना
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जालोर में भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी की नामांकन रैली में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का नाम लिए बगैर चुटकी ली। शेखावत ने कहा कि म्हारे एक टाबर गमेंडो है जोधपुर रो थारे अठे आई गियो है मैं पाछा होदने आया हाँ, पाछो दे दी जो आठें रखजो मत, म्हारे टाबर ने प्रेम हूँ ले जाऊ। कठे गमाओ ला होरो रखजो घाना दिन मती रखजो में बाबू सिंह जी लेवने आया हाँ। (हमारे यहां का एक बच्चा खो गया था, जो भटकता हुआ यहां जालोर आ गया है। पता चला कि यह बच्चा आपके शहर जालोर आ गया है। जैसे ऊंट का बच्चा भटक जाता था तो उसे वापस लौटा देते थे। मैं और बाबू सिंह जी जोधपुर से भटक चुके बच्चे को लेने आए हैं, लेकिन बालक आ तो गया। कुछ दिन यहां प्रेम से रखना और वापस जोधपुर भेज देना। हम दोनों इस बच्चे को लेने ही आए हैं।