दूदू : जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
दूदू : जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
सरकार की त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा को लेकर सोमवार को श्रीमान जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने दूदू,फागी व मौजमाबाद उपखण्ड अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण संबंध में उपखण्ड व ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक करने व प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट निर्धारित समय में कार्यालय को अवगत करवाने तथा निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पानी की टंकियों के अवैध कनैक्शन को चिन्हित करने तथा पुलिस विभाग के सहयोग से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।साथ ही जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयुष्मान भारत व पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
शहरी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मंगलवार को पंचायत समिति दूदू में होगा आयोजित
समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त शिंकेश कांकरिया ने बताया की जिले में शहरी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मंगलवार को पंचायत समिति दूदू में आयोजित किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने विभागवार अधिकारियों को स्टॉल, बैनर सहित अन्य व्यवस्थाएं करते हुए आमजन को जागरुक करने के निर्देश दिए।साथ ही अधिक से अधिक आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, एसीईओ विजय सिंह चौहान, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार,दूदू उपखंड अधिकारी युगान्तर शर्मा, फागी उपखंड अधिकारी अरविन्द शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुनिल कुमार सिवोदिया,बीडीओ राजेश्वरी यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।