कहानी महोत्सव में सोनल कौशल ने बच्चों से की डोरेमॉन और छोटा भीम की आवाज़ में बातचीत, उत्साह से गूंजा जवाहर कला केंद्र

कहानी महोत्सव में सोनल कौशल ने बच्चों से की डोरेमॉन और छोटा भीम की आवाज़ में बातचीत, उत्साह से गूंजा जवाहर कला केंद्र

कल जवाहर कला केंद्र में एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित कहानी महोत्सव में डोरेमॉन और छोटा भीम जैसे कार्टून के किरदारों को आवाज देने वाली चर्चित सोनल कौशल ने शिरकत की। जहां उन्होंने बच्चों से इन किरदारों की आवाज़ में बातचीत की, उनका उत्साह बढ़ाया। हजारों की संख्या में बच्चों ने डोरेमॉन का सॉन्ग गाकर उनका स्वागत किया। 

राघव रावत, महेंद्र शर्मा,कास्टिंग वेव और रीजनेबल एंटरटेनमेंट टीम द्वारा सोनल कौशल को मैनेज किया गया।