आईआईएस यूनिवर्सिटी का 14वां वार्षिक फैशन शो ‘क्रिएशन्स 2025’ संपन्

जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के फैशन और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित 14वां वार्षिक फैशन शो ‘क्रिएशन्स 2025’ विश्वविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शो में छात्राओं ने अलग-अलग थीम द्वारा सतत विकास और सामूहिक एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भारत24 के सीईओ एंड एडिटर-इन-चीफ एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के सीएमडी डॉ. जगदीश चंद्रा ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक निधि गुप्ता अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई।
शो में विश्वविद्यालय की 40 छात्राओं ने रैंप पर अपनी मॉडलिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि 36 फैशन डिज़ाइनर्स ने अपनी रचनात्मक और पर्यावरण-अनुकूल कृतियों का प्रदर्शन किया। कुल 9 राउंड्स में इस शो में डिज़ाइनर्स ने फैशन और सतत विकास के अद्भुत समन्वय को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिज़ाइनर्स और मॉडल्सको विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया, जिनमें ‘इनोवेटिव अर्बन लक्ज़ अवार्ड’, ‘इन्जीनियस कलेक्शन’, ‘इमर्जिंग डिजाइनर ऑफ द ईयर’, और ‘स्पेशल जूरी अवार्ड’ शामिल थे। साथ ही, यूनिवर्सिटी की एलुमनाई छात्राओं को उनके क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा, “क्रिएशन्स 2025 न केवल रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने और समाज के लिए योगदान देने का अवसर भी प्रदान करता है।”
आईआईएस यूनिवर्सिटी के इस आयोजन ने छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने न केवल अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्व को भी उजागर किया। इस आयोजन ने शिक्षा, कला और सामाजिक जागरूकता को एक साथ लाने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ा।