मॉडलिंग एंड फैशन इंडस्ट्री में उभरती हुई आइकन एवं वायरल सेंसेशन बनीं पिया सरकार।
Piya Sarkar emerges as a rising fashion icon and viral sensation, redefining trends in the modeling industry.
फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक नया नाम तेजी से उभरकर सामने आ रहा है—पिया सरकार, जो मूल रूप से कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं और वर्तमान में जयपुर में रहती हैं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद फिलहाल फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहीं पिया ने अपने जुनून, लगन और आत्मविश्वास के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
पिया सरकार ने हाल ही में जयपुर में आयोजित हुए एक ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम में हिस्सा लिया और पहली बार में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए मिस इंडिया ग्लैम ग्लैमरस लुक 2026 का प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह उपलब्धि उनके मॉडलिंग करियर की मजबूत शुरुआत मानी जा रही है।
पिया को बचपन से ही फैशन और क्रिएटिविटी की दुनिया ने आकर्षित किया। यही वजह है कि पढ़ाई के साथ उन्होंने फैशन डिजाइनिंग को चुना और अपने करियर को इसी दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। उनके अनुसार, “मैं मानती हूँ कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए सक्षम हूँ और निरंतर मेहनत व सीखने की इच्छा ने मुझे यहाँ तक पहुँचाया है।”
पिया के शौक में रीडिंग, स्केचिंग और कुकिंग शामिल हैं, जो उनकी क्रिएटिव पर्सनैलिटी को और निखारते हैं। वहीं, सुपरमॉडल केंडल जेनर उनसे सबसे अधिक प्रेरणा देती हैं, और वह उनके प्रोफेशनलिज्म व स्टाइल से काफी प्रभावित हैं।
पिया का फ्यूचर गोल फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक सफल और प्रभावशाली करियर बनाना है। वह लगातार अपनी स्किल्स, प्रोफेशनलिज्म और आत्मविश्वास पर काम कर रही हैं ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना सकें।
नई पीढ़ी की इस उभरती मॉडल पिया सरकार का सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन उनकी निष्ठा और मेहनत यह साबित करती है कि वे भविष्य में फैशन इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा बनने की क्षमता रखती हैं।