आज ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन धौलपुर पंचायत समिति परिसर भगवान परशुराम मंदिर पर किया गया
आज ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन धौलपुर पंचायत समिति परिसर भगवान परशुराम मंदिर पर किया गया
बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि पूर्व में 30 जुलाई 2022 को जिस प्रकार ब्राह्मण वृद्धजन निशुल्क तीर्थ यात्रा चित्रकुट एवं प्रयागराज गई थी उसी प्रकार की यात्रा का आयोजन पुनः किया जाए जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए बताया कि इस बार अयोध्या श्री राम लला के दर्शन हेतु यात्रा रवाना की जाए और साथ हि प्रयागराज एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए जाए।साथ हि निर्णय लिया कि इस बार इस धार्मिक तीर्थ यात्रा में धौलपुर जिले से हर उम्र के ब्राह्मण बंधु जा सकते है।सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया कि आगामी 13 मार्च धौलपुर से ब्राह्मण धार्मिक निशुल्क तीर्थ यात्रा अयोध्या के लिए रवाना की जायेगी।ब्राह्मण धार्मिक तीर्थ यात्रा का संयोजक सैंपऊ निवासी रनीश तिवारी को बनाया गया है एवं सह संयोजक पूर्व सरपंच ओमेश शर्मा को बनाया गया है।इस यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रत्येक व्यक्ति से 2100 रुपए एवं पति पत्नी का 3100 रुपए रखा गया है।रजिस्ट्रेशन दिनांक 5 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेंगे।इस अवसर पर हरी शंकर तिवारी ,प्रशांत तिवारी,ओमेश शर्मा,महेंद्र दुबे,रनीश तिवारी ,राकेश शर्मा,राजेश रावत,रमाकांत शर्मा,आदि ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।