जयपुर – विद्याधर नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव की मिली अहम सफलता
जयपुर – विद्याधर नगर थानाधिकारी दिलीप खदाव की मिली अहम सफलता
विद्याधर नगर इलाके में सुरंग खोद कर दो बैंकों एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में डकैती का प्रयास करने की वारदात का पर्दाफाश। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर अंतरराज्यीय डकैती गैंग को 7 राज्यों में पीछा कर पकड़ा।डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी के निर्देश पर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने की कार्यवाही ।मुख्य सरगना मोहम्मद रिजवान उर्फ मनोज उर्फ सोनू और पप्पू उर्फ सलीम उर्फ गुड्डू निवासी बरेली सहित 4 बदमाश गिरफ्तार।पुलिस ने आरोपियों को मुम्बई स्थित एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती धारावी से किया गिरफ्तार।आरोपियों पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की ओर से घोषित किया गया था ₹50000 का ईनाम।
23 जनवरी को विद्याधर नगर इलाके में सुरंग रास्ते बैंक डकैती की योजना हुई थी बेनकाब। खाद बीज की दुकान किराए पर लेकर की थी वारदात। करीब सौ मीटर तक बदमाशों ने खोद डाली थी सुरंग।सुरंग खोदकर 2 बैंकों और ज्वैलरी शॉप में डालने वाले थे बदमाश डकैती। सीरियल और फिल्म देखकर बदमाशों ने रची थी साजिश। जल्दी अमीर और करोड़पति बनना चाहते थे बदमाश। बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा धोखाधडी,लूट डकैती जैसे अपराधिक मामले हैं दर्ज। विद्याधर नगर थाना प्रभारी दिलीप खदाव ने की बेहतरीन कार्रवाई और बचाई आमजन की गाढ़े धन की कमाई।