युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति-पत्नी को भेजा जेल
युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति-पत्नी को भेजा जेल
अबोहर : नगर थाना 2 के प्रभारी नवीन कुमार, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 13 निवासी गणेश कुमार पुत्र हरीशंकर ने पति-पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। नगर थाना 2 की पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश पुत्र हरीशंकर के बयानों पर उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 13, 25.2.24 भांदस की धारा 306, 34आईपीसी के तहत पत्नी मीनाक्षी खन्ना धर्मपत्नी दविंद्र कुमार, दविंद्र कुमार पुत्र नंद लाल वासी नई आबादी बड़ी पौड़ी गली नं. 12 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि इस मामले में नगर थाना के प्रभारी नवीन कुमार व एएसआई सुखमंदिर सिंह ने पति-पत्नी मीनाक्षी व दविंद्र को काबू कर लिया था। दोनों को न्यायाधीश जसप्रीत कौर की अदालत में पुलिस रिमांड के पश्चात पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो : 4 मृतक , पुलिस पार्टी, व आरोपी पति-पत्नी