दूदू : जिला कलक्टर ने ली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक,राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों को लेकर दिये निर्देश
दूदू : जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर श्री ढाका ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिया व राजमार्ग पर मरम्मत कार्य करवाने, रोड लाइट शुरू कराने, दुर्घटना से बचाव के लिए संकेतक लगाने, सर्विस रोड एवं आबादी क्षेत्र में रेलिंग लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुलों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और राजमार्ग पर आवारा पशुओं की आवाजाही रोकने, सर्विस लाइन व राजमार्ग पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाने, दूदू पुलिया के नीचे साफ - सफाई करने, सड़क के गहरे गड्ढे का पेचवर्क करवाने तथा प्राधिकरण की एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड दूदू मुख्यालय पर रखने के साथ हाइवे पर सुलभ शौचालयों की साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन लाल योगी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।