धौलपुर-भरतपुर के जाटों ने डाला महापड़ाव; पटरियां उखाड़ने, ट्रेनें रोकने और हाईवे जाम करने की चेतावनी, राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण आंदोलन  

धौलपुर-भरतपुर के जाटों ने डाला महापड़ाव; पटरियां उखाड़ने, ट्रेनें रोकने और हाईवे जाम करने की चेतावनी, राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण आंदोलन  

धौलपुर-भरतपुर के जाटों ने डाला महापड़ाव; पटरियां उखाड़ने, ट्रेनें रोकने और हाईवे जाम करने की चेतावनी, राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण आंदोलन  

राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण को लेकर आंदोलनशुरू हो गया है। भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने बुधवार से भरतपुर के जयचौली रेलवे स्टेशन के पास महापड़ाव डाल दिया है। सरकार को 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो पटरियां उखाड़ने, ट्रेनें रोकने और हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है।

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा- 7 जनवरी को डीग के जनूथर में हुंकार सभा में केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया गया था। सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के पास जयचौली में महापड़ाव डाला गया है। दूसरा महापड़ाव बेडम गांव (भरतपुर) और तीसरा रारह (भरतपुर) में होगा।