दूदू : अवैध खनन की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक 

दूदू : अवैध खनन की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक 

 दूदू : अवैध खनन की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

जिले में खनिज के अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही के संबंध में श्रीमान जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने सोमवार को समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने खनिज अभियंता से अभियान के अवैध खनन को लेकर हुई कार्यवाही, एफआईआर, जब्त खनिज की मात्रा तथा जब्त मशीनरी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही डीटीओ से चालान संबंधी जानकारी लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में खनिज अभियंता श्री कृष्ण शर्मा ने बताया की अभियान के तहत सोमवार तक अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण आदि के कुल 19 प्रकरण बने हैं जिनमें से अवैध खनन के 3, निर्गमन के 16 प्रकरण हैं। उन्होंने बताया की कार्यवाही के 315 टन खनिज की मात्रा जब्त की गई तथा 5 लाख 33 हजार विभागीय शास्ती व 5 लाख पर्यावरण क्षतिपूर्ति जमा की गई हैं।

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल योगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, उपखण्ड अधिकारी युगान्तर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।