पाली से खबर मां-बेटी की हत्या कर शव खेत में दफना दिए  

पाली से खबर मां-बेटी की हत्या कर शव खेत में दफना दिए  

पाली से खबर मां-बेटी की हत्या कर शव खेत में दफना दिए 

मां-बेटी 25 मार्च से लापता थीं। आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जेसीबी से खेत में 7 फीट गहरा गड्‌ढा खोदकर शव बाहर निकाले। मामला सदर थाना इलाके के भालेलाव गांव का है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं।एसपी चूनाराम ने बताया- खेत में जेसीबी से 7 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा गया था। वहां से भालेलाव गांव निवासी पानी देवी (55) पत्नी पेमाराम सीरवी और उसकी बेटी कविता (30) के शव निकाले हैं। पानी देवी के छोटे बेटे रमेश ने 25 मार्च को सदर थाने में दोनों के गुम होने की शिकायत दी थी। पानी देवी का बड़ा बेटा सुरेश गायब है। पुलिस सुरेश की तलाश कर रही है।