जम्मूबस्ती निवासी गब्बर सिंह 150 नशीली गोलियों सहित काबू
जम्मूबस्ती निवासी गब्बर सिंह 150 नशीली गोलियों सहित काबू
अबोहर : फिरोजपुर के डीआईजी,फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह,एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़,डीएसपी बल्लुआना दिहाती तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह,एएसआई भूपिन्द्र सिंह,एएसआई सुखपाल सिंह,अन्य पुलिस पार्टी ने जम्मूबस्ती में नशे का कारोबार करने वाला मिस्त्री गब्बर सिंह को पुलिस ने काबू करने में सफल्ता हासिल की है। गब्बर सिंह से 150 नशीली गोलियां बरामद की है। नगर थाना प्रभारी मनिन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि गब्बर मिस्त्री को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जायेगा। जिससे बारीकी से पूछताछ की जायेगी। कि यह आखिर किससे नशा खरीदता है और किसको सप्लाई करता है। मामले की जांच जारी है।