अजमेर में लुटेरी दुल्हन का मामला:शादी के 8 दिन बाद घर से जेवरात व नगदी लेकर भागी,कोर्ट में की थी शादी
अजमेर में लुटेरी दुल्हन का मामला:शादी के 8 दिन बाद घर से जेवरात व नगदी लेकर भागी, कोर्ट में की थी शादी
अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शादी के 8 दिन बाद दुल्हन घर से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित पति की और से श्रीनगर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम तिहारी निवासी ललित गुजराती(36) पुत्र लक्ष्मी नारायण गुजराती की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 14 फरवरी 2024 को उसकी महाराष्ट्र जिला औरंगाबाद निवासी अश्विनी सुरेश पवार से शादी हुई थी। उसने अश्विनी से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से उसकी पत्नी राजीखुशी रह रही थी।
20 फरवरी को वह अपने पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम जी दर्शन के लिए गए थे। वहां से 21 तारीख को घर पहुंचे और सभी लोग सो गए। पीड़ित ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। घर की तलाशी ली तो 5 हजार रुपए नगदी, सोने के टॉप्स, नाक की बाली, चांदी की पाजेब, दो चांदी की अंगूठियां, पैर की चार बिछिया और कपड़े गायब मिले। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी उसके पैसे व सामान लेकर चली गई है। श्रीनगर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।