2 किलो 768 ग्राम हैरोइन के मामले में दो आरोपी प्रीत सिंह व राहुल घारू को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

2 किलो 768 ग्राम हैरोइन के मामले में दो आरोपी प्रीत सिंह व राहुल घारू को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर : सीआईए स्टाफ 2 अबोहर के प्रभारी रूपिंद्र सिंह, एएसआई अमरीक सिंह, एएसआई सोमप्रकाश व अन्य पुलिस पार्टी ने लाधुका मंडी पर रात्रि समय नाकाबंदी कर रखी थी। दो युवक मोटरसाईकिल पीबी 15वाई7235 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उनसे 2 किलो 768 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अबोहर निवासी प्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी संत नगरी गली नं. 4 अबोहर व राहुल घारू पुत्र राजकुमार वासी दयाल नगरी गली नं. 3 अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर फाजिल्का में मुकदमा नं. 36, 17.2.25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किए। फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान दोनों से पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पार्षदों, सरपंचों व नंबरदारों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।