एजीटीएफ की कार्रवाई : बाड़मेर जिले में वांटेड पांच हजार के इनामी को जोधपुर में पकड़ा
एजीटीएफ की कार्रवाई : बाड़मेर जिले में वांटेड पांच हजार के इनामी को जोधपुर में पकड़ा
जयपुर 01 जनवरी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई कर बाड़मेर जिले के थाना कोतवाली में वांटेड 5 हजार रुपये के इनामी रामनिवास परिहार पुत्र सोहन लाल (30) निवासी बकाणियो की बाड़ी थाना पीपाड़ जिला जोधपुर को थाना माता का थान इलाके से पकड़ा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के बाद लगातार गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध टीम कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को बाड़मेर जिले के थाना कोतवाली में वांटेड इनामी आरोपी रामनिवास परिहार के जोधपुर में होने की जानकारी मिली।आसूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को जोधपुर रवाना किया गया। टीम ने आसूचना की पुष्टि कर रविवार रात जोधपुर में थाना माता का थान इलाके से आरोपी को दस्तयाब