जयपुर डीसीपी पश्चिम अमित बुढ़ानिया के निर्देशन में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध जयपुर कमिशनरेट को मिली बड़ी सफलता
जयपुर : डीसीपी पश्चिम अमित बुढ़ानिया के निर्देशन में आईपीएल ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध जयपुर कमिशनरेट को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा चलाते 6 युवक गिरफ्तार।थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में 3 लैपटॉप,18 मोबाईल,जिओ फाइबर राउटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद,विशेष टीम द्वारा श्रवण सिंह चौधरी ,अजित सिंह निवासीगण केरपुरा,खंडेला जिला सीकर , हिम्मत सिंह पुत्र भगवान सहाय निवासी कारोही,थाना खंडेला ,प्रकाश चंद निवासी कारोही,खंडेला ,देवी लाल निवासी धिंगपुरा खोरा थाना जीण माता ,सीकर व विष्णु पुत्र श्रवण खटीक निवासी रतन नगर चुरु को किया गिरफ्तार। आरोपियों ने पुलिस से छिपने के लिए टोड़ी मोड पर एक बाड़े में बने कमरे को बनाया सट्टा चलाने का ऑफिस मगर पुलिस ने आखिर जगह ढूंढ आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज की जांच शुरू।