SOG ने 4 ट्रेनी एसआई को किया गिरफ्तार:गिरफ्तार चारों ट्रेनी एसआई ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठा कर की थी परीक्षा पास  

SOG ने 4 ट्रेनी एसआई को किया गिरफ्तार:गिरफ्तार चारों ट्रेनी एसआई ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठा कर की थी परीक्षा पास  

SOG ने 4 ट्रेनी एसआई को किया गिरफ्तार:गिरफ्तार चारों ट्रेनी एसआई ने अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठा कर की थी परीक्षा पास 

एसओजी ने रविवार शाम काे एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सभी ट्रेनी एसआई इस दौरान आरपीए में ट्रैनिंग कर रहे थे। सेंटर में एसओजी की टीम पहुंचने पर हडकंप मच गया। कई ट्रेनी एसआई रविवार हाेने के चलते आराम मोड पर थे। तभी एसओजी ने एक -एक कमरे से ट्रेनी एसआई का नाम बोल कर उनके उनके कपड़ों के बैग तैयार करने काे कहा। एसओजी शाम तक सभी चारों एसआई को एसओजी मुख्यालय लेकर आ गई।