कोटा में नगर निगम का जमादार ट्रैप:महिला सफाईकर्मी की हाजिरी लगाने के एवज में रिश्वत की डिमांड, 4 हजार लेते पकड़ा  

कोटा में नगर निगम का जमादार ट्रैप:महिला सफाईकर्मी की हाजिरी लगाने के एवज में रिश्वत की डिमांड, 4 हजार लेते पकड़ा  

कोटा में नगर निगम का जमादार ट्रैप:महिला सफाईकर्मी की हाजिरी लगाने के एवज में रिश्वत की डिमांड, 4 हजार लेते पकड़ा  

कोटा : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कोटा टीम ने कोटा में ट्रैप कार्रवाई की है। टीम ने कोटा नगर निगम दक्षिण के जमादार विशाल चौहान को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी विशाल चौहान निगम की महिला सफाईकर्मी की हाजिरी लगाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिससे परेशान होकर सफाईकर्मी ने कोटा एसीबी चौकी में शिकायत दी थी।डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो कोटा, अनीश अहमद ने बताया कि महिला परिवादी ने कोटा एसीबी चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कुछ समय तक वो बीमार थी। इस कारण ड्यूटी पर नहीं गईं। उसने मेडिकल लगाया। लेकिन, उसकी हाजिरी लगाने के एवज में जमादार विशाल चौहान रिश्वत की डिमांड कर रहा है। आज उसने रिश्वत की रकम लेकर बोरखेड़ा इलाके में बुलाया। जिसपर ट्रैप का जाल बिछाया। आरोपी ने जैसे ही बोरखेड़ा पुलिया के नीचे सफाईकर्मी से रिश्वत की रकम ली। टीम ने आरोपी विशाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल कार्रवाई जारी है। आरोपी 300 रूपए रोज के हिसाब से 14 दिन की हाजिरी लगाने की एवज में पैसों की डिमांड कर रहा था।