जयपुर में बिजनेसमैन से 33 लाख की लूट, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका, बैग छीन कर भागे बदमाश
जयपुर में बिजनेसमैन से 33 लाख की लूट, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका, बैग छीन कर भागे बदमाश
जयपुर विद्याधर नगर इलाके में आंखों में मिर्च झोंक कर दो बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए।बिजनेसमैन की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए। पीड़ित व्यापारी कार में बैठने जा रहे था, इसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे जयपुर के विद्याधरनगर थाना क्षेत्र के धनश्री टावर की है। लूट मेटल फैक्ट्री के मालिक गर्व खंडेलवाल (23) के साथ हुई है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एसएचओ राकेश ने बताया- विद्याधरनगर निवासी गर्व खंडेलवाल ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे विश्वकर्मा में मेटल फैक्ट्री चलाते हैं। शाम करीब पांच बजे वह अपने एक दोस्त के साथ पेमेंट लेने के लिए विद्याधरनगर स्थित धनश्री टावर आए थे। एक बैग में करीब 33 लाख रुपए का पेमेंट लेकर कार में बैठने जा रहे थे। इसी दौरान पैदल आए दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और वो दर्द से चिल्लाने लगे, तभी उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर दोनों बदमाश भाग निकले। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।
विद्याधरनगर में आंखों में मिर्च झोंक कर दो बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए।विद्याधरनगर में आंखों में मिर्च झोंक कर दो बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए।गर्व के शोर मचाने पर पार्किंग में पहुंचे लोगों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी करवाई। प्राथमिक उपचार के लिए पीड़ित बिजनेसमैन को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।