तीन करोड़ तीस लाख अवैध डोडा पोस्त सहित ट्रक चालक गिरफ्तार
तीन करोड़ तीस लाख अवैध डोडा पोस्त सहित ट्रक चालक गिरफ्तार जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:110 कट्टों में भरा था करीब डेढ़ करोड़ रुपए का अवैध डोडा पोस्ट
जोधपुर। कमिश्नरेट के बासनी थाना पुलिस ने सोमवार की शाम करीब मुखबिर के आधार पर सीमेंट ढोने के ट्रक में ले जाया जा रहा 110 बोरों में भरा डोडा पोस्त बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है सीमेंट मसाला ढोने के ट्रक में भरे गए बोरों में बासनी पुलिस थाना के सामने से ले जाया जा रहा ट्रक को पकडा तो जाच करने पर उसमें अवैध डोडा पोस्त भरा था। जिस पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी कट्टो को कांटे पर तोलकर कट्टों पर नंबरिंग किया। जो गिनती में 1 से 110 तक जा पहुंचा। बासनी थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह की देखरेख में यह बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें करीब तीन करोड तीस लाख रुपए का डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की है
अवैध डोडा पोस्त ट्रक बरामद करने की सूचना पर एडीसीपी चंचल मिश्रा एसीपी नरेंद्र दायमा थाने पहूच कर जानकारी ली । सीमेंट के ट्रक में भरे कट्टों को उनके सामने निकलकर गिना गया।, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले की अब तक की इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।