डबल इंजन की सरकार आते ही पत्रकार पर किया भाजपा पार्षद ने हमला

डबल इंजन की सरकार आते ही पत्रकार पर किया भाजपा पार्षद ने हमला...10 दिनों बाद भी हमलावर नहीं हुए गिरफ्तार,पुलिस कमिश्नर से भी मिला पीड़ित,जोधपुर नगर निगम ने सरकारी जमीन पर कब्जे को नहीं छुड़ाया  

जोधपुर:- चुनाव के समय अपराधियों को राजस्थान छोड़ने के बड़े बड़े वादे करना, और वोटों के लिए आमजनता को सलाह देना भाजपाई मुख्यमंत्रियों की फितरत बन चुका है। राजस्थान में एक माह से भाजपा की सरकार सत्तासीन है। सरकार सत्ता में आते ही पहले से धमकाने वाला भाजपा पार्षद विक्रम सिंह अपने परिवार मित्रों के साथ अब कानून को हाथ में लेकर पत्रकार को पीट रहा है। मामला 24 दिसंबर को जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना से जुड़ा है। 10 दिन बाद भी मारपीट करने वाला भाजपा पार्षद सत्ता के नशे में चूर है। वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम डबल इंजन की सरकार की छवि को धूमिल कर रही है। 10 दिन बाद भी दबंगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो मंगवार को जोधपुर के अधिस्वीकृत एवं सांध्य दैनिक पत्रकार और भगवान के भक्त श्याम सांगा ने पत्रकारों की शरण लेकर न्याय दिलाने की मांग उठाई है। अब देखना होगा कि गुंडे, बदमाश मवालियो को प्रदेश छोड़ने की सलाह देने वाले भाजपाई अपने पार्षद के लिए कानून का शिकंजा कसेंगे या सत्ता का सुख देंगे। क्या यही है राम राज्य...