जोधपुर आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन जोधपुर पर व ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े शराब के बैग  

जोधपुर आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन जोधपुर पर व ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े शराब के बैग  
जोधपुर आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन जोधपुर पर व ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े शराब के बैग  

जोधपुर आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन जोधपुर पर व ट्रेन में अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े शराब के बैग  

भारत वर्ष में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं जोधपुर मंडल के वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा के निर्देशन में ट्रेनों के माध्यम से अवैध रूप से परिवहन किये जाने वाले मादक पदार्थो, शराब, नकदी एंव हथियारों की संभावित तस्करी में निगरानी हेतु अलर्ट पर निरीक्षक राजेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में गठित प्रथम टीम उनि हुकम सिंह कसाना, है़ड कानि रणजीत सिंह द्वारा 21.03.2024 को सवारी गाड़ी संख्या 20491 को संघन चैकिंग के दौरान जोधपुर-लूणी रेलवे स्टेशन के मध्य कोच एस -4 में एक व्यक्ति चिन्मय कुमार राउत, पुत्र श्री दिवाकर राउत निवासी उड़ीसा को कुल 28 अग्रेजी शराब की बोतलें को अवैध रूप से परिवहन करते को पकड कर कानूनी कायवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस जोधपुर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया तथा दूसरी टीम सहायक उपनिरीक्षक ग्यारसी लाल, कानि0 राजकुमार यादव कांस्टेबल राजेन्द्र राव द्वारा 22.03.2024 को रेलवे स्टेशन जोधपुर पर संघन चैकिंग के दौरान जोधपुर स्टेशन एक व्यक्ति राजेश कुमार पुत्र देवीदयाल निवासी उत्तर प्रदेश को कुल 20 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ अवैध रूप से परिवहन करते को पकड कर कानूनी कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग जोधपुर को सुपुर्द किया गया।