जीरो टॉलरेंस जीरो इंसिडेंस थीम पर काम करेगी जोधपुर पुलिस: आईजी का आदेश- चौराहों पर नजर आए अधिकारियों की गाड़ियां,वर्दी में आए नजर  

जीरो टॉलरेंस जीरो इंसिडेंस थीम पर काम करेगी जोधपुर पुलिस: आईजी का आदेश- चौराहों पर नजर आए अधिकारियों की गाड़ियां,वर्दी में आए नजर  

जीरो टॉलरेंस जीरो इंसिडेंस थीम पर काम करेगी जोधपुर पुलिस: आईजी का आदेश- चौराहों पर नजर आए अधिकारियों की गाड़ियां,वर्दी में आए नजर 

जोधपुर रेंज आईजी ने सख्ती दिखाते हुए रेंज के सभी पुलिसकर्मियों को वर्दी में रहने का आदेश दिया है। किसी भी अधिकारी और थानाधिकारी की गाड़ी उनके थाने व कार्यालय में नहीं खड़ी रहकर थाने के पास 500 मीटर की दूरी पर चौराहे पर खड़ी नजर आए। ड्राइवर को भी वर्दी पहन कर आना होगा।पुलिसकर्मी किसी काम से बस में भी सफर कर रहा हो, बीट कॉन्स्टेबल अपनी बीट में घूम रहा हो तो उसे वर्दी में ही रहना होगा। आईजी विकास कुमार के अनुसार जोधपुर रेंज के सभी जिले जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा, बाड़मेर जैसलमेर की पुलिस वहां के लोगों को शहर में नजर आनी चाहिए। इसकी मॉनिटरिंग रेंज की संजय सेल करेगी।

ऑपरेशन विजिबिलिटी

रेंज आई जी विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजिबिलिटी के तहत रेंज के सभी जिलों की पुलिस वहां के आमजन को नजर आए जिससे पुलिस के प्रति सकारात्मक भावना के साथ विश्वास भी बढ़ेगा।