दूदू : आरोग्य मेले के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर हुए व्याख्यान,अलग - अलग चिकित्सा पद्धतियों के द्वारा आमजन को किया गया लाभान्वित
दूदू : आरोग्य मेले के दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर हुए व्याख्यान,अलग - अलग चिकित्सा पद्धतियों के द्वारा आमजन को किया गया लाभान्वित
दूदू : जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे चार दिवसीय राज्य स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन मेले में विभिन्न व्याख्यानों के अन्तर्गत "योग से मानसिक स्वास्थ्य" पर डॉ. शुभा सुराणा, सहायक प्रोफेसर, सन कॉलेज ऑफ मेनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, उदयपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा व्याख्यान के द्वितीय सत्र में "अपनी त्वचा का रखे ख्याल - यूनानी पैथी के साथ" मोहम्मद अकमल, एसोसियेट प्रोफेसर, राजकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, टोंक द्वारा दिया गया जिसमें आमजन ने व्याख्यान का लाभ प्राप्त किया।
आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन रविवार को जिला कलक्टर श्री हनुमान मल ढाका द्वारा मेले की प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया व तद्सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले के दूसरे दिन राजस्थान स्टेट मेडिशनल प्लान्ट्स बोर्ड द्वारा 610,आयुर्वेद चिकित्सा के 1980, सौन्दर्य प्रसाधन के 95, पंचकर्म के 80,योगाभ्यास के27, मर्म चिकित्सा के 380,नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा 61,होम्योपैथी के 200, यूनानी के 465, यूनानी कपिंग थैरेपी द्वारा 172, प्रकृति परीक्षण के 86,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा 506,भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा 142, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा 190, होम्योपैथी 180, यूनानी के 74, सिद्धा के 45,राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा 16 तथा आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा चिकित्सा कार्य के 214 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान मेला स्थल पर अतिरिक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी, डॉ. रामावतार शर्मा, राजस्थान स्टेट मेडिशनल प्लान्ट्स बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बत्तीलाल बैरवा, सहायक निदेशक, आयुर्वेद विभाग डॉ. समय सिंह गुर्जर, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अंशुमान चतुर्वेदी, औषधी निरीक्षक, आयुर्वेद विभाग, डॉ. उमेश कुमार शर्मा, डॉ. लक्ष्मी नारायण शर्मा व समितियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।