सिरोही : आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस:हादसे में 9 लोग घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा  

सिरोही : आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस:हादसे में 9 लोग घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा  

सिरोही : आगे चल रहे ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस:हादसे में 9 लोग घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा 

राजस्थान रोडवेज की उदयपुर से बाड़मेर चलने वाली बस बाहरी घाटा से शहर में घुसते ही आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सहित 9 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर घायलों सहित बस को लेकर सिरोही अस्पताल पहुंचा और इलाज शुरू करवाया। उधर हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया।

बाड़मेर आगर की उदयपुर-बाड़मेर चलने वाली बस उदयपुर से सवा 10 बजे रवाना हुई थी। जो सिरोही बाहरी घाटा से उतरने के बाद सिरोही शहर की ओर आ रही थी। वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंची ही थी कि उसके आगे चल रहे ट्रेलर ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। इसके चलते बस ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर भगाराम, कंडक्टर सुरेंद्र चौधरी, पिथौरागढ़ निवासी संतोष कुमार, पिंडवाड़ा निवासी नीतू कुमार, ज्योत्सना पत्नी रमेश कुमार, जालोर निवासी केलकी देवी पत्नी मुकेश कुमार, मुकेश कुमार पुत्र सोनाजी, सांचौर निवासी श्रवण पुत्र नानजी, रानीवाड़ा निवासी मफा पुत्र बगदाराम को चोट आई है। हादसे के बाद बस ड्राइवर भगाराम बस को लेकर सीधा सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से सभी को एक-एक कर ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया