धौलपुर : मतदान कर चुनाव रूपी यज्ञ में दे आहुति- अनिल अग्रवाल
धौलपुर : मतदान कर चुनाव रूपी यज्ञ में दे आहुति- अनिल अग्रवाल
शत प्रतिशत मतदान हेतु पोस्टर का हुआ विमोचन का किया विमोचन
ज़िला अग्रवाल युवा महासंघ ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम सत् प्रतिशत मतदान पर एक पोस्टर का विमोचन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवम् ज़िला कलेक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा कराया गया । ज़िला कलेक्टर ने युवा महासंघ के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि हम सभी को सत् प्रतिशत मतदान कर चुनाव रूपी यग में अपने मत की आहुति अवश्य रूप से देनी है । कार्यक्रम में ज़िला परिषद सीईओ सुदर्शन सिंह ने अग्रवाल युवा महासंघ के सत् प्रतिषद मतदान की अपील वाले पोस्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को अपने मत के अधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए और सभी युवा इस मुहिम में जुड़ कर सभी को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग ने कहा कि डॉ प्रखर मंगल युवा अध्यक्ष द्वारा चलाये जा रहे शत प्रतिशत मतदान अभियान समाज के लिए प्रेरणा हैं और हम सभी को अपने मत का प्रयोग करते हुए आगामी 25 नवम्बर को बिना किसी भय, लोभ, लालच के मतदान अवश्य करना है। ज़िला अग्रवाल महासमिति के ज़िला अध्यक्ष मुकेश सिंहल अग्रोहा ने कहा कि मत का उपयोग करते हुए लोकतंत्रा में अपनी महती भूमिका निभाएगें । युवा ज़िला अध्यक्ष डॉ प्रखर मंगल ने बताया कि युवा महासंघ ज़िले की सभी इकाइयों में इन पोस्टर एवम् पेम्फलेट का वितरण कर सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने के जागरूक करेगा ।
विमोचन कार्यक्रम में विष्णु मसलपुरिया, राकेश गर्ग, प्रयास अग्रवाल, कमल सिंहल, के के बंसल, विकास सिंहल, आदि अग्रबंधु ज़िला कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे ।