धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया चैक पोस्ट एवं नाकों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
धौलपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने देर रात किया चैक पोस्ट एवं नाकों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
विधानसभा आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने एवं कानून व आचार संहिता के उलंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिले की सीमाओं पर चैक पोस्ट बनाकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ रविवार देर रात बरैठा चौकी समेत अन्य नाकों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीमावर्ती राज्य से लगी हुई बरैठा चैक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले की मुख्य चैक पोस्ट का सघन निरीक्षण किया गया है। निगरानी दलों एवं चैक पोस्ट टीमों को सक्रियता से कार्य करने एवं कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चैक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों को भलीभांति जांच करके ही निकलने दिया जाए ताकि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जांच टीमों को कड़ी जांच एवं निगरानी में सख्ती बरतने के निर्देश दिए।