धौलपुर : बीटा वर्जन मतदाता सूचियों का भली प्रकार अध्ययन कर अशुद्धियों को दूर करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

धौलपुर : बीटा वर्जन मतदाता सूचियों का भली प्रकार अध्ययन कर अशुद्धियों को दूर करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

धौलपुर : बीटा वर्जन मतदाता सूचियों का भली प्रकार अध्ययन कर अशुद्धियों को दूर करें- जिला निर्वाचन अधिकार

 जिले में सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया हेतु प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक तैयारियां लगातार जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले कि सभी चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा एवं विशेष निर्देश हेतु बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूचियों का फाइनलाइजेशन अंतिम चरण में है। सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की बीटा वर्जन मतदाता सूचियों का भली प्रकार अध्ययन कर अशुद्धियों को दूर कर लेंवे ताकि मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की त्राुटियों की गुंजाइश न रहें। निर्वाचन प्रक्रिया की सभी गतिविधियां समय पर पूर्ण की जाने, इसका विशेष ध्यान रखा जायें। निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिकों से पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु फॉर्म डी भरवाकर समय पर प्राप्त कर लेंवे, ताकि काई भी कार्मिक मताधिकार से वंछित न रहे। आवश्यक सेवाओं में नियुक्त व्यक्तियों से भी समय पर डाक मतपत्र से मतदान हेतु आवेदन लिये जायें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को वोटिंग हेतु सभी तैयारियां करने के निर्देश दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी सभी रिटर्निंग अधिकारियों उनके विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां कर मतदान दिवस 25 नवम्बर की विशेष जागरूकता करने के निर्देश दिये।