धौलपुर : निर्भीक होकर मतदान करें- बालकृष्ण तिवारी सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत निकाली रैली  

धौलपुर : निर्भीक होकर मतदान करें- बालकृष्ण तिवारी सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत निकाली रैली  
धौलपुर : निर्भीक होकर मतदान करें- बालकृष्ण तिवारी सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत निकाली रैली  

धौलपुर : निर्भीक होकर मतदान करें- बालकृष्ण तिवारी सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत निकाली रैली  

 विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद धौलपुर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश की पालना में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत सर्विस वोटर व सरकारी कर्मचारी का समावेशी वॉकथॉन कर्तव्य पथ पर राष्ट्र में थीम पर रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सर्विस वोटर संबोधित करते हुए एडीएम बाल कृष्णा तिवारी ने कहा कि हमें भय मुक्त होकर बिना किसी लोभ लालच के अपने मत का प्रयोग करना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में सुरक्षाकम आपकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। जो शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर स्वीप प्रभारी सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि आप सभी की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस बार मतदान का समय प्रातः 1 घंटे और शाम 1 घंटे बढ़ा दिया गया है जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड न होने के बावजूद भी आप निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य 12 दस्तावेजों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने पोलिंग बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराये और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना है और 25 नवंबर को मतदान करना है।

इस अवसर पर एडीएम धौलपुर रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद से रवाना किया जो की हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा पुराना डाकखाना, लाल बाजार, हनुमान तिराहा, सब्जी मंडी होते हुए गांधी पार्क पहुंची । जहां अतिथियों द्वारा सभी को मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर स्वीप समन्वयक भूपेश गर्ग, राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह स्वीप प्रभारी नगर परिषद मोहित शर्मा राकेश राणा नसीम खान, प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन न्याय संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया। रैली में नगर परिषद की 400 से अधिक महिलाओं ने पुरुषों के साथ भागीदारी निभाई।