धौलपुर : सैक्टर ऑफिसर आदर्श आचार संहिता की पालना करावें

धौलपुर : सैक्टर ऑफिसर आदर्श आचार संहिता की पालना करावें

धौलपुर : सैक्टर ऑफिसर आदर्श आचार संहिता की पालना करावें 

 नगर परिषद के मीटिंग हॉल में सैक्टर ऑफिसरों को सम्बोधित करते हुऐ जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवालने कहा कि सैक्टर अपने-अपने क्षेत्रा में रहकर प्रत्येक बूथ की जांच करें एवं बुनियादी आवश्यक सुविधाओं की पालना करावें। क्षेत्रा मं गांव ,मजरा, ढ़ाणी में व्यक्तियों की बैठक आयोजित कर उन्हें भयमुक्त निस्पक्ष एवं स्वतंत्रा मतदान हेतु प्रेरित करें। प्रत्येक बूथ पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप की स्थापना की गई है। बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की बैठक आयोजित कर मोबाइल नम्बर अपने पास सुरक्षित रखें। आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में गाड़ियों पोस्टर, बैनर, मण्डी आदि पर विशेष निगरानी रखंे। आने-जाने वाली वाहनों पर विशेष नजर रखी जावें। बूथ के 200 मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल का बूथ स्थापित नहीं होना चाहिए। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र कुमार दीक्षित एवं अतुल चौहान ने सैक्टर अधिकारियों को उनके द्वारा सम्पादित कियो जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी एवं चारों विधानसभा के सैक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।